Happy Gandhi Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यानी वर्ष 2024 (Gandhi Jayanti 2024) में हम गांधी जी की 155वीं जयंती मना रहे हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
गौरतलब है कि गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बापू की जयंती को पूरे भारत में किसी उत्सव की तरह मनाया जाता है। 2 अक्टूबर के दिन लोग देश के प्रति बापू के योगदान को याद करते हुए सम्मान में उन्हें नमन करते हैं, साथ ही एक-दूसरे को गांधी जयंती की ढेरों शुभकमानएं भी देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम कुछ ऐसे ही बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, इन संदेशों और तस्वीरों के माध्यम से आप अपनों को गांधी जी की 155वीं जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
गांधी जयंती पर भेजें ये शुभकामना संदेश-

जोदि तोर डाक शुने केउ ना आसे
तोबे एकला चलो रे।
एकला चलो, एकला चलो, एकला चलो रे!गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

वैष्णव जन तो तेने कहिये
जे पीड परायी जाणे रे ।
पर दुःखे उपकार करे तो ये
मन अभिमान न आणे रे ॥गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिर्फ एक सत्य और एक अहिंसा, दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!