आज पूरे देश में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को दोस्ती के जश्न के रूप में मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर दोस्तों के आपसी प्यार और भरोसे को समर्पित होता है। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों को उपहार और कार्ड देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। साथ ही, दोस्त एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं।

भारत में पिछले कुछ सालों से फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। पहले यह दिन कुछ ही देशों में मनाया जाता था, लेकिन अब इसे कई और देशों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। पहले के समय में लोग अपने सबसे करीबी दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड देते थे, लेकिन अब इंटरनेट के दौर में लोग एक-दूसरे को संदेशों के माध्यम से बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे का क्या है इतिहास?

फ्रेंडशिप डे मनाने का सबसे पहला आइडिया पराग्वे से आया था। साल 1958 में जोस हॉल नाम के एक शख्स ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की। जोस हॉल हॉलमार्क कार्ड कंपनी से जुड़े थे, इसलिए लोगों को लगा कि वह अपने कार्ड्स का बिजनेस बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इस वजह से लोगों की इस दिन में रुचि धीरे-धीरे कम हो गई। वहीं, काफी सालों के बाद, साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 30 जुलाई को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया। इसके बाद फ्रेंडशिप डे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाने लगा। हालांकि, फ्रेंडशिप डे को हर देश में अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।

Friendship Day 2025 Hindi Wishes | Easy Friendship Bands Ideas | फ्रेंडशिप डे पर बनाएं Ice Cream Cake

Live Updates

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं |अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2025 | हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

07:17 (IST) 3 Aug 2025
दोस्ती का दिन मुबारक

हंसी तेरी मेरे दिल को भा गई,

तेरी बातों से मेरी दुनिया सजा गई।

दोस्ती को ऐसे निभाया तूने,

कि हर गम में भी खुशी आ गई।

07:16 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 Hindi Wishes

दोस्ती वो नहीं जो हर रोज़ साथ हो,

दोस्ती वो है जो हर पल दिल के पास हो।

वक़्त बदल जाए पर दोस्त ना बदले,

बस यही रिश्ता सबसे खास हो।

फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश

Happy Friendship Day 2025 Hindi Wishes

07:14 (IST) 3 Aug 2025
दोस्ती मुबारक

दोस्ती में नहीं होता कोई दिन ख़ास,

हर दिन लगता है तेरे साथ खास।

तेरे जैसा दोस्त मिले न मिले दोबारा,

इसलिए हर पल रखता हूं तुझे दिल के पास।

इन संदेशों के साथ कहें ‘दोस्ती मुबारक’

07:13 (IST) 3 Aug 2025
Happy Friendship Day 2025 Hindi Wishes Images

दोस्ती के बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,

हर मुस्कान थोड़ी मजबूरी सी लगती है।

तेरा साथ हो तो हर ग़म भी हँसी बन जाए,

वरना हर खुशी भी दूरी सी लगती है।

Happy Friendship Day 2025 Hindi Wishes Images

07:12 (IST) 3 Aug 2025
हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये मैसेज

तेरी हँसी मेरी सबसे प्यारी दौलत है,

तेरी दोस्ती मेरे लिए जन्नत है।

कभी रूठे तो माफ कर देना यार,

क्योंकि तू ही तो मेरी ताकत है।

Happy Friendship Day 2025 Hindi Wishes

07:12 (IST) 3 Aug 2025
Happy Friendship Day 2025 Hindi Wishes

तेरे जैसा दोस्त नसीब वालों को मिलता है,

हर खुशी में जो दिल से खिलता है।

साथ तेरा हर लम्हा खास बना देता है,

तू न हो तो दिल भी उदास रहने लगता है।

दोस्ती मुबारक

07:11 (IST) 3 Aug 2025
Happy Friendship Day

हर मोड़ पर साथ निभाए जो,

हर बात पर मुस्कुराए जो।

वही दोस्त कहलाता है यार,

जो बिना कहे सब कुछ समझ जाए यार।