Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Shayari, GIF Pics: आज यानी 4 अगस्त को भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने हर दोस्त को विश करते हैं और उन्हें बताते हैं कि आज भी उनके लिए वो मायने रखते हैं।
Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Download and Send
भले ही आप उनसे फोन पर बात नहीं कर पा रहे या फिर मिल नहीं पा रहे पर ऐसा नहीं है कि आप उन्हें भूल गए हैं। आपको अपना वो दोस्त याद है और मौका मिलेगा तो आप उनसे जरूर मिलेंगे। पर आज के दिन आप इन मैसेज के जरिए दूर से ही अपनी इस दोस्ती को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इन स्टेटस और मैसेज के साथ दोस्त को विश करें Happy Friendship Day 2024
जिंदगी गुजर जाए पर दोस्ती कम न हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम न हों,
कयामत तक चलता रहे ये दोस्ताना हमारा,
दुआ करो कि ये रिश्ता कभी खत्म न हो।
दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सारे किरदार सो गए थक कर बस तिरी दास्तान चलती रही।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए
तू जीते मैं हार जाऊं
आजा करें फिर वही शरारतें
तू भागे मैं मार खाऊं
मीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूं मैं
तेरा यार हूं मैं…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
Happy Friendship Day!
जिंदगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इत्तेफाक नहीं होती।
दोस्ती एक खज़ाना है,
जिसे जितना खर्च करो उतना बढ़ता जाता है।
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है
Happy Friendship Day
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं,
दोस्तों के साथ जब भी कुछ पल बिताते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना,
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
दोस्ती मुबारक
कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
प्यार का समुंदर है दोस्ती
जिसमें दुखों के आंसू छिप जाते हैं।
खुशियों का पिटारा है दोस्ती
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते हैं।
Happy Friendship Day 2024
उस वक्त में लौटूं तो याद आता है वो दोस्त
मन पछताता है पर याद आता है वो दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
दोस्ती उस नशे की तरह है जिसे हर उम्र में किया जा सकता है
Happy Friendship Day
मायूसी के सागर में तू खुशियों का छोर है यारा
जीवन के इस आकाश में तू पतंग-मैं डोर हूं यारा
Happy Friendship Day 2024
ढंग की थाप पर थिरकता मेरा बेढंगी यार
मेरे वजूद का आधार है, मेरा अतरंगी यार
Happy Friendship Day 2024
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सांस तक
हर दोस्त को.. हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो कि जो खामोशी से सब समझ ले
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त आईने और परछाई की तरह होते हैं,
क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता,
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।
Happy Friendship Day
बहुत सारे दोस्त होना जरूरी नहीं है
एक सच्चा दोस्त ही काफी है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
आपके पास समय है तो आप इन मैसेज को हाथ से लिखकर एक गिफ्ट के साथ अपने दोस्त को भेज सकते हैं। उन्हें अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप उनसे मिलने जा सकते हैं और उनके साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं।