Best Gifts For Friendship Day 2022: दोस्ती वो खूबसूरत रिश्ता है जो आपको जन्म से नहीं मिलता बल्कि आप खुद चुनते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन के हर मोड़ पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है और सुख-दुख में आपके करीब होता है। आप अपने सपनों को एक सच्चे दोस्त के साथ साझा करें और उसे अपना हर राज बताएं। दोस्ती के इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
इस साल भारत में फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों को तोहफे देकर सरप्राइज दे सकते हैं। यहां हम आपको उन गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं। ये गिफ्ट आप अपने दोस्त या दोस्त को दे सकते हैं।
घड़ी: अगर आपके बेस्ट फ्रेंड को घड़ी पहनने का बहुत शौक है तो फ्रेंडशिप डे पर बेझिझक एक घड़ी जरूर दें। अगर आपको लगता है कि उनके पास पहले से ही बहुत सारी घड़ियाँ हैं, तो आप एक नई लॉन्च की हुई घड़ी भी दे सकते हैं ताकि उनके घड़ी संग्रह में एक और घड़ी जोड़ी जा सके।
टी-शर्ट: अगर आपका खास दोस्त आपको फॉर्मल कपड़ों में ज्यादा स्मार्ट पसंद करता है, तो आप फॉर्मल शर्ट गिफ्ट कर सकती हैं। उनकी पसंद की शर्ट का कलर रखें।
स्टाइलिश लैपटॉप बैग: आप अपने दोस्त को स्टाइलिश लैपटॉप बैग गिफ्ट कर सकते हैं। यदि आपके मित्र के पास लैपटॉप नहीं है, तो इस बैग के साथ उसे एक नोट लिखें, जिसमें आप मजाक में उसे लैपटॉप खरीदने के लिए कहें। इस मजेदार हो जाएगा।
मिनी पर्स : लड़कियों को पर्स या बैग बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में आप अपने दोस्त के लिए मिनी पर्स खरीद सकते हैं और उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं।
फ्रेंडशिप ब्रेसलेट: इस दिन आप अपने दोस्त की कलाई पर फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बांध सकते हैं। आप चाहें तो फ्रेंडशिप बैंड को उनकी पसंद के ब्रेसलेट के साथ गिफ्ट कर सकते हैं।
बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कॉफी मग: अगर आपके दोस्त को कॉफी पीना पसंद है तो आप उन्हें बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर प्रिंटेड कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए आपके दोस्त को यह तोहफा पसंद आएगा।
फोटो फ्रेम: आप अपने दोस्त को एक व्यक्तिगत फोटो फ्रेम दे सकते हैं जिसमें आप एक यादगार पल के साथ अपने दोस्त की तस्वीर लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही खास तोहफा है जिसमें आप अपने दोस्त को बता सकते हैं कि वह आपके लिए कितना मायने रखता है।