Friendship Day 2021: हर साल अगस्त के पहले रविवार को भारत समेत दुनिया के कई देशों में मित्रता दिवस मनाया जाता है। दोस्ती के इस खास दिन पर लोग अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं, घूमते हैं, पार्टी करते हैं। इस बार ये दिवस 1 अगस्त को मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी खास बातें –
फ्रेंडशिप डे का इतिहास: साल 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने इस विशेष दिन पर अपने दोस्तों को तोहफे और ग्रीटिंग कार्ड्स भेजकर मित्रता दिवस सेलिब्रेट किया था। कहा जाता है कि सबसे पहले उन्होंने ही सुझाव दिया था। हालांकि, पहली बार साल 1958 में फ्रेंडशिप डे मनाया गया था।
कैसे करते हैं सेलिब्रेट: जिस तरह लोगों के लिए फादर्स डे और मदर्स डे महत्वपूर्ण होता है, उसी तरह मित्रता दिवस दोस्तों के लिए खास होता है। कहते हैं कि मित्रता दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच प्यार, बंधुत्व और शांति को बढ़ाने का होता है। लोग इस दिन बाहर खाने जाते हैं, पिकनिक मनाते हैं, गाना-बजाना होता है। दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं, फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं।
दोस्तों का महत्व: दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें लोग एक-दूसरे के सभी सुख-दुख का हिस्सा बनते हैं। साथियों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान, प्यार और लगाव होता है जो उनके रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है। हर मुसीबत में काम आते हैं, धूप में छांव बनते हैं दोस्त। अच्छे दोस्त जीवन को खुशनुमा बनाते हैं।

