Happy Father’s Day 2025 Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Happy Father’s Day 2025) मनाया जाता है। ऐसे में इस साल यह खास दिन 15 जून, यानी आज सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह दिन उन पिता को समर्पित होता है जो हमारे जीवन के हर मोड़ पर हमारे लिए एक मजबूत सहारा बनते हैं। पिता अपने सभी बच्चों के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं और उनके जीवन में अहम भूमिका भी निभाते हैं।

फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को उपहार और भावनाओं से भरे मैसेज देकर सम्मानित करते हैं। कई लोग इस दिन अपने पापा को पसंदीदा खाने का ट्रीट देते हैं। दरअसल, फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पापा के प्यार, त्याग और मेहनत को याद करने का मौका है। इस दिन आप अपने पापा को कुछ खास संदेशों से हैप्पी फादर्स डे कह सकते हैं।

फादर्स डे के लिए यूनिक गिफ्ट्स | फादर्स डे के लिए संदेश | फादर्स डे पर बनाएं केक | फादर्स डे का क्या है इतिहास?

Live Updates

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Fathers Day 2025 wishes live quotes, pita diwas ki hardik shubhkamnaye in hindi

08:19 (IST) 15 Jun 2025
Father’s Day 2025 in India: फादर्स डे पर पापा को ये संदेश भेजकर कहें अपने दिल की बात

मेरी पहचान आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।

Happy Father’s Day 2025

08:08 (IST) 15 Jun 2025
Father’s Day Hindi wishes: पापा को इस तरह दें फादर्स डे की बधाई

बच्चों के हर दुख को खुद सहते हैं,

भगवान की उस देन को पिता कहते हैं।

फादर्स डे की बधाई पापा

08:04 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father Day 2025: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,

हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,

गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया,

पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।

07:56 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025 Hindi Wishes Images: हैप्पी फादर्स डे

07:47 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father’s Day Hindi Wishes: हैप्पी फादर्स डे

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे,

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही लेकिन अलग तस्वीर रहे।

Fathers Day Quotes

07:46 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes: हैप्पी फादर्स डे

पापा हर फर्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं,
बच्चों की एक खुशी के लिए,
अपने सुख भूल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

07:45 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father’s Day Quotes

पापा ने ही तो सिखाया,
हर मुश्किल में बनकर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
Happy Father’s Day

07:15 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes: हैप्पी फादर्स डे

जो भूले न भुला सके प्यार,

वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,

दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार।

Happy Fathers Day Papa!

07:13 (IST) 15 Jun 2025
Father’s day 2025 in India

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
आई लव यू डेड

06:51 (IST) 15 Jun 2025
International father’s day: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूंगा
गम छुपा कर मिरे मां बाप कहां रखते थे।

06:49 (IST) 15 Jun 2025
Father Day Quotes: फादर्स डे की बधाई

उन के होने से बख़्त होते हैं
बाप घर के दरख़्त होते हैं।

Fathers day 2025 in india

06:47 (IST) 15 Jun 2025
Fathers Day Quotes: हैप्पी फादर्स डे

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा ,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा, प्यारे पापा

Father’s Day wishes

06:40 (IST) 15 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025 Hindi Wishes Images

06:35 (IST) 15 Jun 2025
हैप्पी फादर्स डे 2025

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना,

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

हैप्पी फादर्स डे 2025

19:47 (IST) 14 Jun 2025
Happy Father’s Day: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,

ना जाने पापा ने कौन सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था!

Happy Father’s Day!!

19:18 (IST) 14 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025 Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे

मंजिल दूर और सफर लंबा है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें,

लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।

18:56 (IST) 14 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,

उनकी दुआ से चलती है जिंदगी

क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।

Happy Father’s Day 2025

18:29 (IST) 14 Jun 2025
हैप्पी फादर्स डे

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

हैप्पी फादर्स डे

18:25 (IST) 14 Jun 2025
Happy Fathers Day Papa

जो भूले न भुला सके प्यार,

वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,

दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार।

18:03 (IST) 14 Jun 2025
Happy Father’s Day 2025 Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे

प्यारे पापा, सच्चे पापा,

बच्चों संग बच्चे पापा,

करते हैं पूरी हर इच्छा,

मेरे सबसे अच्छे पापा।

हैप्पी फादर्स डे

17:58 (IST) 14 Jun 2025
Happy Fathers Day 2025: आई लव यू पापा

जलती धूप में वो आरामदायक छांव हैं

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव हैं,

मिलती है जिंदगी में हर खुशी उनके होने से

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव हैं।

आई लव यू पापा

17:36 (IST) 14 Jun 2025
हैप्पी फादर्स डे 2025

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना,

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

हैप्पी फादर्स डे 2025

17:23 (IST) 14 Jun 2025
Happy Fathers Day 2025 wishes LIVE: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन..

जब उंगली मेरी पकड़कर आपने चलना सिखाया था..

एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,

आपसे है अस्तित्व मेरा, पिता जी महान हो आप।

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Fathers Day 2025