Happy Father’s Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हम सबके लिए पापा एक ऐसे इंसान हैं जिनसे बात करना कभी भी उतना आसान नहीं होता है। ऐसे में फादर्स डे पर आप अपने मन की बातों को कुछ खास संदेशों के साथ व्यक्त कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों में ये मैसेज छिपा है कि पिता हमारे लिए क्या- क्या करते रहे हैं। पूरा जीवन उन्होंने हम पर लगा दिया है और वो हमेशा हमारे हीरो रहेंगे। तो आइए जानते है ऐसी ही भावनाओं से भरे इन संदेशों को जो कि आपके पापा के दिल तो छू सकता है।
Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Share
इन संदेशों के साथ अपने पापा को विश करें फादर्स डे

मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं पिता
हर मुश्किल को हल करने वाले जादूगर हैं पिता
हैप्पी फादर्स डे!

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसे एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे!

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया
हैप्पी फादर्स डे!

पिता को मालूम होगी एक-एक शहतीर की उम्र,
वे चुपचाप हिसाब जोड़ लेंगे हर मरम्मत का
हैप्पी फादर्स डे!

पिता की क़मीज़ खूंटी पर टंगी है बरसों से पसीने से भीगी
पिता बरसों से इस मकान में नहीं हैं
फिर भी हम इस क़मीज़ को देखकर
ऊर्जा और विश्वास से भर उठते हैं।
हैप्पी फादर्स डे!
