Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये खास दिन (Father’s Day 2024) आज यानी 16 जून को मनाया जा रहा है। जैसा कि नाम से साफ है, ये स्पेशल डे पिता को समर्पित है साथ ही ये दिन खासकर बच्चों के लिए एक अवसर की तरह है। फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा को स्पेशल फील करा सकते हैं, उनके दिए प्यार और सीख का आभार जता सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें कोई प्यारा गिफ्ट दे सकते हैं, अपने हाथों से पापा के लिए कोई स्पेशल कार्ड बना सकते हैं या पापा के साथ समय बिताने के लिए कोई ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। हालांकि, इन सब से पहले पापा को फादर्स डे की बधाई देना भी जरूरी है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पापा को डेडिकेट कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Share

फादर्स डे पर पापा को भेजें ये खास बधाई संदेश-

पिता के साए में ही रह कर अपने पंखों को उड़ान दे पाती हैं बेटियां।

हैप्पी फादर्स डे पापा

मेरे अजीज हो आप
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप
हर इच्छा पूरी करने वाले
मेरे लिए खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

हैप्पी फादर्स डे

भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा है,
वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं।

हैप्पी फादर्स डे पापा

एक स्तंभ हो आप,
एक विश्वास हो आप,
आपसे ही है अस्तित्व मेरा,
मेरे लिए बस पिता नहीं भगवान से बढ़कर हो आप।

हैप्पी फादर्स डे पापा