Happy Father’s Day 2021 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes: मां की ममता और करुणा को दुनिया में सबसे अनमोल होता है, लेकिन पिता के प्यार और त्याग का मोल लगा पाना भी असंभव है। जिस तरह मां बच्चे को 9 महीने कोख में रखती है, वैसे ही आंख खोलने के बाद शिशु को तनिक भी दिक्कत न हो, इसके लिए पिता खून पसीना एक कर देते हैं। माता-पिता के अथक परिश्रम और प्रयासों के बाद ही परिवार संतुलित रह सकता है। मां की तरह पिता का स्थान भी जीवन में बहुत ऊंचा होता है। पिता का महत्व शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है। फादर्स डे पिता को समर्पित एक दिन है जब बच्चे अपने पापा को जिंदगी में उनके मायने बता सकते हैं।
साल 2021 में ये खास दिन 20 जून को यानी आज है, बता दें कि हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। आप इस विशेष अवसर इन संदेशों के जरिये आपकी लाइफ में अपने पिता की अहमियत बता सकते हैं –
1. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।।
हैप्पी फादर्स डे
2. मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
3. वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।।
फादर्स डे की हार्दिक बधाई
4. खुशियां जहां की सारी मिल जाती थी,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती थी।
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,
जब सपने में सोची हुई चीजें,
पापा की जेब में मिल जाती थीं।
हैप्पी फादर्स डे 2021
5. मेरे खुदा तेरा शुक्रिया,
मेरे खुदा तेरा करम,
मेरे पापा की मोहब्बत सबसे बड़ी,
यही दुआ कि रहे उस पर सदा तेरी रहम