इस साल 20 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ये दिन मनाया जाता है। इसके इतिहास की बात करें तो बताया जाता है कि 5 जुलाई 1908 में दुनिया में पहली बार फादर्स डे मनाया गया था। वहीं, उल्लेख मिलता है कि 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने का फैसला किया।
किसी भी बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए माता-पिता दोनों का ही एक समान योगदान होता है। जिस तरह बच्चा अपनी माता से प्यार करता है, ठीक वैसे ही वो पिता के भी करीब होता है। लेकिन कभी डर तो कई बार संकोच के कारण वो अपने पिता से अपनी दिल की बात नहीं कह पाते। हालांकि, फादर्स डे एक ऐसा दिन है जब आप बेझिझक अपने पापा से मन की बात शेयर कर सकते हैं। उन्हें गिफ्ट्स देकर अपनी जिंदगी में उनकी जगह बता सकते हैं। साथ ही, इस खास मौके पर आप अपने पिता को इन संदेशों के जरिये भी शुभकामना दे सकते हैं –
1. पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है
लेकिन अगर न हो तो
जीवन में अंधेरा छा जाता है।
2. शहरों में भले ही हमारे घर,
मकान नंबर से जाने जाते हैं,
लेकिन गांवों में आज भी हमारे घर,
हमारे पापा के नाम से ही पहचाने जाते हैं।
3. जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से
मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है,
ठीक उसी प्रकार पिता की डांट-फटकार से ही तो,
संस्कारी पुत्र का निर्माण होता है।
4. चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।