Happy Family Day 2025 (अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस शुभकामना संदेश): जीवन जीने के लिए परिवार की बहुत जरूरत होती है। भगवान का सबसे अनमोल तोहफा परिवार होता है। बदलते वक्त में रिश्तों की डोर थोड़ी कमजोर सी होती जा रही है। ऐसे में परिवार के महत्व को समझने और समझाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1994 में हुई थी। इस खास दिन आप अपने परिजनों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर खुशी का एहसास करवा सकते हैं।
क्या है 2025 में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम
इस साल की थीम “सतत विकास के लिए परिवार-उन्मुख नीतियां: सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन की ओर ” (Family-Oriented Policies for Sustainable Development: Towards the Second World Summit for Social Development) है।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए बधाई संदेश | Happy Family Day 2025 Wishes Quotes in hindi
1- परिवार किसी के जीवन का सबसे मजबूत स्तंभ होता है,
इस स्तंभ को हमेशा प्यार और देखभाल के साथ संजोए।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
2- माता पिता होते हैं परिवार का आधार
आओ हम सब करें अपने परिवार को प्यार
कभी न हो दूरी हम सबमें
परिवार के लिए बन जाएं जिम्मेदार।
3- कुछ रिश्तों का कोई मोल नहीं होता
यूं तो जीवन में कई लोग मिलते हैं
पर परिवार की तरह कोई अनमोल नहीं होता।
Happy International Day Of Families 2025
4- जिस परिवार में माता पिता हंसते हैं
उस घर में सभी देव-भगवान बसते हैं !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं !
5- परिवार से बड़ा नहीं है कोई धन
परिवार के बिना जीवन है अधूरा
आओ कभी न छोड़ें अपनों का साथ
सबका साथ मिले तो परिवार हो पूरा।
Happy International Day Of Families
6- बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरा दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
7- अगर ज़िन्दगी एक सफर है
तो परिवार उस सफर का सबसे
सुन्दर हमसफ़र है !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !