Happy Engineers Day 2024 Shayari, Wishes Quotes Status, Messages, Photos in Hindi: भारत में हर साल आज यानी 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) की जयंती के रूप में मनाया जाता है। विश्वेश्वरय्या एक प्रसिद्ध भारतीय इंजीनियर थे, जिन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यही वजह है कि विश्वेश्वरय्या को ‘भारतीय इंजीनियरिंग के पितामह’ के रूप में जाना जाता है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के इंजीनियरों के योगदान को सम्मानित करना और युवाओं को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।

इंजीनियर्स डे के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में इंजीनियरिंग कॉलेजों, संस्थानों और संगठनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा लोग अपने इंजीनियर्स दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इंजीनियर्स डे की खास बधाई भी देते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आप भी अपने करीबियों को खास बधाई संदेश भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। यहां हम आपके लिए इंजीनियर्स डे के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ दें इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं-

विश्व का विकास इन्हीं के श्रम, इन्हीं के हाथों होता है,
एक इंजीनियर ही राष्ट्र की उन्नति के सपने सजोता है।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!

आपकी मेहनत और प्रतिभा ने देश को एक नई दिशा दी है।

आपको इंजीनियर्स डे की हार्दिक बधाई!

ख्वाबों को कल्पना से जमीं पर साकार करता है,
इंजीनियर ही इंसानी सोच का विस्तार करता है।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!

इंजीनियरिंग एक कला है जो हमें जीवन भर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!

विकास की गाड़ी का मुख्य इंजन इंजीनियर ही होता है,
जो लोगों की जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधों पर ढोता है।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!