Happy Eid-ul-Fitr 2019, Eid Mubarak 2019 Wishes Urdu Shayari, Images, HD Image, SMS, Quotes, Status, Messages: ईद का त्योहार हर कोई बहुत धूम-धाम से मनाता है और जैसा कि हमें पता है कि एक लंबे समय के इंतजार के बाद यह पर्व आ चुका है। हर परिवार इस दिन का इंतजार लंबे समय से कर रहा था। ईद कब सेलिब्रेट किया जाए यह पूरी तरह से चांद पर निर्भर करता है। हर देश में ईद अलग-अलग दिन मनाया जा रहा है। ईद के दौरान लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को घर बुलाते हैं और उन्हें स्वादिष्ट पकवान खिलाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने परिवार और दोस्तों से दूर होते हैं और उन्हें याद करते हैं। ऐसे में उन्हें दूर रहकर भी अकेला महसूस ना हो इसलिए आप मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए उन्हें ईद पर विश करें। साथ ही आप उन्हें गिफ्ट्स भी भेज सकते हैं।

ईद की मुबारकबाद देने के लिए भेजें ये मैसेज, शायरी और SMS

है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुक़ाबिल
Eid Mubarak 2019

आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं…

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है।।
Eid Mubarak 2019

तुम वो दुआ हो जिसके मांगने के बाद
यह दुआ भी मांगी जाती है के यह किसी और के हक़ में कबूल न हो।।
Eid Mubarak 2019

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चांद है तू मेरा चांद है।।


Eid Mubarak 2019

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
Eid Mubarak 2019

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक।।
Eid Mubarak 2019

Live Blog

Highlights

    16:08 (IST)05 Jun 2019
    मुबारक़ मौक़ा अल्‍लाह ने अता फरमाया...

    मुबारक़ मौक़ा अल्‍लाह ने अता फरमाया,
    एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
    अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए…
    खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।।
    Happy Ramadan Mubarak 2019

    15:11 (IST)05 Jun 2019
    इस खूबसूत सी शायरी को भेजकर अपने चाहने वालों को करें ईद मुबारक

    अर्ज़ किया है...ज़रा गौर फरमाइएगा
    उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा
    उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा
    चांद को देखे बिना भी ईद होती है कभी

    13:52 (IST)05 Jun 2019
    ईद की मुबारकबाद के लिए भेजें यह मैसेज

    समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको ईद का त्योहार मुबारक

    12:52 (IST)05 Jun 2019
    इस शानदार मैसेज के जरिए ईद की दें शुभकामनाएं...

    ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
    ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
    ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
    और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'

    11:54 (IST)05 Jun 2019
    Eid Mubarak!

    Eid is the day to rejoice and live in bliss. It is a day of blessings from Allah to bring peace and happiness all around the world. Let's celebrate this Eid together! Eid Mubarak!

    11:24 (IST)05 Jun 2019
    इस शानदार मैसेज से करिए मीठी ईद मुबारक

    दिए जलते और जगमगाते रहें
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें
    जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें 
    आप को ईद मुबारक

    10:59 (IST)05 Jun 2019
    बॉलीवुड स्टार ट्विटर के जरिए ईद की दे रहे हैं शुभकामनाएं, आप भी अपने चाहने वालों को ऐसे मैसेज भेज सकते हैं...
    10:50 (IST)05 Jun 2019
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर के जरिए ईद की दी बधाई...

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद की ट्वीट कर दी बधाई कहा, ‘‘सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाईयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमजान के पवित्र महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।’’ 

    10:34 (IST)05 Jun 2019
    ईद पर इस मैसेज को पाकर आपके चाहने वाले हो जाएंगे खुश...

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
    फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक

    10:20 (IST)05 Jun 2019
    ईद पर अपनों को भेजें यह संदेश

    इस्लाम में सबसे पवित्र चीजों में से एक है ईद का मुकद्दस चांद। तो इस बार यह चांद आपके आंगन में खूब नूर बरसाए। यही दुआ है।

    09:35 (IST)05 Jun 2019
    ईद को लेकर मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने एक गजल में कुछ यूं लिखा है...

    गले लगाएं करें प्यार तुम को ईद के दिन
    इधर तो आओ मिरे गुल-एज़ार ईद के दिन

    08:59 (IST)05 Jun 2019
    Eid Mubarak Messages

    ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
    बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
    आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
    और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
    ईद मुबारक

    08:46 (IST)05 Jun 2019
    ईद लाए आपके घर में बरकत

    इंशा अल्लाह आपके घर बरकत हो पूरे साल इंशा अल्लाह ईद का चांद कर जाए मालामाल- ईद मुबारकईद लाए घर में बरकत इंशा अल्लाह आपके घर बरकत हो पूरे साल इंशा अल्लाह ईद का चांद कर जाए मालामाल- ईद मुबारक

    08:33 (IST)05 Jun 2019
    ईद के मौके पर इस Message के साथ कहें ईद मुबारक

    अल्लाह आपको ईद के
    मुक्कदस मौके पर तमाम
    खुशियां अता फरमाएं
    और आपकी इबादत कबूल करे
    ईद मुबारक 2019, Happy Eid 2019

    08:12 (IST)05 Jun 2019
    Eid Mubarak 2019

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक, Eid Mubarak 2019

    08:01 (IST)05 Jun 2019
    ईद पर भेजें ये शानदार हिंदी मैसेज

    महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
    चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
    ईद मुबारक

    07:33 (IST)05 Jun 2019
    ईद की ऐसे दें मुबारकबाद

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक

    06:17 (IST)05 Jun 2019
    लंबे समय के इंतजार के बाद आई ईद, इन मैसेजेस से दे बधाई

    दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है,
    हंसो की हंसने-हंसाने को ईद आई है।।
    EID Mubarak 2019