Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: ईद-ए-मिलाद इस साल 29 व 30 अक्तूबर को मनाई जाएगी। बता दें कि ईद-ए-मिलाद इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर यानी पैगंबर मोहम्मद की जयंती के रूप में मनाई जाती है। इसलिए यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए खुशियां लेकर आता है।
दुनियाभर के मुसलमान पैगंबर मोहम्मद को श्रद्धांजलि देते हैं। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि मोहम्मद पैगंबर का इंतकाल भी उनके जन्मदिन के दिन पर ही हुआ था। यही कारण है कि कुछ लोग इस दिन दुख भी व्यक्त करते हैं। इस दिन, पैगंबर की प्रशंसा में भजन गाए जाते हैं। साथ ही, जो लोग खुशियां मनाते हैं वो नये कपड़े पहनते हैं और स्वादिष्ट पकवानों का इस दिन लुत्फ उठाते हैं।
इस दिन लोग एक-दूसरे से गले-मिलकर मुबारकबाद देते हैं। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार संदेश भेजकर भी इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
2. जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,
बख्शे खुदा सबके गुनाह,
बस यही करता हूं दुआएं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
3. दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
4. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए।।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक