Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, GIF Pics, Photos: इस्लाम धर्म में ईद ए मिलाद उन नबी के पर्व को बेहद खास माना जाता है। शिया समुदाय के लोग इस दिन को पैगम्बर हजरत मोहम्मद की जन्म तिथि के रूप में मनाते हैं। ऐसा माना जाता है कि ईद ए मिलाद उन नबी का मतलब “हजरत मोहम्मद की जन्म तिथि पर ईद” है। इस दिन लोग खुशियां मनाते हैं, नये कपड़े पहनते हैं और नमाज अदा करते हैं। हालांकि, सुन्नी समुदाय के लोगों का मानना है कि हजरत मोहम्मद की जयंती के दिन ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इस कारण वो लोग इस दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और दुख व्यक्त करते हैं।
इस दिन को लेकर खुशी जाहिर करने के लिए और हजरत मोहम्मद को याद करने के लिए आप दोस्तों व परिजनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं।
1. दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
2. तेरी दीद जिसको नसीब हो,
वो नसीब खुश नसीब है।
तेरी याद है मेरी ज़िन्दगी,
तुझे देखना ही मेरी ईद है।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
3. आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
4. ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो…
5. सोचा किसी अपने से बात करुं
अपने किसी खास को याद करुं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूं ना आपसे ही शुरुआत करुं
बारावफात मुबारक हो
Highlights
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
यहां तक के वह वापस लौटे
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको
ईद का त्योहार।
ईद-ए-मिलाद मुबारक।।
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए
नबी की याद से रौशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
दीये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें।
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक