Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, GIF Pics, Photos: इस्लाम धर्म में ईद ए मिलाद उन नबी के पर्व को बेहद खास माना जाता है। शिया समुदाय के लोग इस दिन को पैगम्बर हजरत मोहम्मद की जन्म तिथि के रूप में मनाते हैं। ऐसा माना जाता है कि ईद ए मिलाद उन नबी का मतलब “हजरत मोहम्मद की जन्म तिथि पर ईद” है। इस दिन लोग खुशियां मनाते हैं, नये कपड़े पहनते हैं और नमाज अदा करते हैं। हालांकि, सुन्नी समुदाय के लोगों का मानना है कि हजरत मोहम्मद की जयंती के दिन ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इस कारण वो लोग इस दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और दुख व्यक्त करते हैं।

इस दिन को लेकर खुशी जाहिर करने के लिए और हजरत मोहम्मद को याद करने के लिए आप दोस्तों व परिजनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं।

1. दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

2. तेरी दीद जिसको नसीब हो,
वो नसीब खुश नसीब है।
तेरी याद है मेरी ज़िन्दगी,
तुझे देखना ही मेरी ईद है।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

3. आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

4. ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो…

5. सोचा किसी अपने से बात करुं
अपने किसी खास को याद करुं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूं ना आपसे ही शुरुआत करुं
बारावफात मुबारक हो

Live Blog

Highlights

    14:57 (IST)30 Oct 2020
    मिलाद-उन-नबी आपके लिए...

    मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,

    एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,

    अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए

    खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।

    14:10 (IST)30 Oct 2020
    पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश...

    जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
    वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
    यहां तक के वह वापस लौटे
    पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

    13:15 (IST)30 Oct 2020
    ईद मुबारक हो...

    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
    जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
    तारों का काम है बस चमकते रहना,
    दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
    वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
    ईद मुबारक हो

    12:20 (IST)30 Oct 2020
    जहां यतीम पलता है

    सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
    जहां यतीम पलता है
    सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
    जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है

    11:36 (IST)30 Oct 2020
    कहे तो बताना...

    कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।

    ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,

    कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

    10:55 (IST)30 Oct 2020
    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक...

    अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के

    मुक्कदस मोके पर तमाम

    खुशियां अता फरमाएं और

    आपकी इबादत कबूल करें

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    10:10 (IST)30 Oct 2020
    सूरज की किरणें...

    सूरज की किरणें, 
    तारों की बहार, 
    चांद की चांदनी, 
    अपनों का प्यार, 
    आपका हर पल हो खुशहाल, 
    उसी तरह मुबारक हो आपको 
    ईद का त्योहार। 
    ईद-ए-मिलाद मुबारक।।

    09:35 (IST)30 Oct 2020
    ऐसी फ़िज़ा लग रही है

    मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
    की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
    मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
    यह जन्नत का जैसे पता लग रही है

    08:58 (IST)30 Oct 2020
    खुशबू-ए-गुलाब...

    खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

    आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का।

    08:20 (IST)30 Oct 2020
    ख़ुशी से भरी हो...

    मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
    एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
    अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
    ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए

    07:59 (IST)30 Oct 2020
    मेरा दिल एक मदीना है...

    नबी की याद से रौशन
    मेरे दिल का नगीना है
    वो मेरे दिल में रहते है
    मेरा दिल एक मदीना है
    ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक

    07:45 (IST)30 Oct 2020
    जन्नत का जैसे पता लग रही है...

    मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

    कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है

    मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा

    यह जन्नत का जैसे पता लग रही है

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    07:30 (IST)30 Oct 2020
    उजाला रसूल का...

    दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
    ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
    खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
    आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    07:15 (IST)30 Oct 2020
    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक...

    दीये जलते और जगमगाते रहें, 
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें। 
    जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी, 
    आप चांद की तरह जगमगाते रहें। 
    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक