Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos: ईद-ए-मिलाद इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर यानी पैगंबर मोहम्मद की जयंती के रूप में मनाई जाती है। बताया जाता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को अल्लाह के फरिश्ते के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को बताया था कि अल्लाह का क्या संदेश है और वह इंसान से क्या चाहते हैं।
इस साल 29 व 30 अक्तूबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जाएगा। शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोगों में इस पर्व को लेकर अलग-अलग मत हैं। शिया समुदाय जहां इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती की खुशी मनाता है। वहीं, सुन्नी उनकी मृत्यु का दिन मानकर दुख व्यक्त करते हैं। पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर आप ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको
ईद का त्योहार।
ईद-ए-मिलाद मुबारक।।
2. आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
3. दीये जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
4. अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
यहां तक के वह वापस लौटे
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
विद्वान की कलम की स्याही
शहीद के खून से अधिक पाक है
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
जो ज्ञान का आदर करता है
वह मेरा आदर करता है
सबसे अच्छा आदमी वह है
जिससे मानवता की भलाई होती है
तेरी दीद जिसको नसीब हो,
वो नसीब खुश नसीब है।
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी
तुझे देखना ही मेरी ईद है
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
दीये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे।
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
मदीने में ऐसी फिज़ा लग रही है
कि जन्नत के जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाय,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए
बारावफात मुबारक हो
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
सोचा किसी अपने से बात करुं
अपने किसी खास को याद करुं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूं ना आपसे ही शुरुआत करुं
बारावफात मुबारक हो
दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धूम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
नबी की याद से रोशन मेरा दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं, मेरा दिल मदीना है
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
वो चांद का चमकनावो मस्जिदों का सवरनावो मुसलमानों की धूमईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक