Happy Eid al-Adha (Bakrid Mubarak) 2025: पूरे देश में आज बकरीद का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। मुस्लिम समुदाय का यह बड़ा पर्व न केवल त्याग का पैगाम देता है, बल्कि अल्लाह की राह में खुद को भी समर्पित करने का जज्बा पैदा करता है।
मुस्लिम लोग पैगंबर इब्राहीम को याद करते हैं। इस दिन लोग जानवर की कुर्बानी देकर अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। घरों में पकवान बनाए जाते हैं। इस दिन आप अपने अजीज लोगों को मुबारक संदेश भेजकर उनके दिल में खुशी का चिराग रोशन कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं।
बकरीद मेहंदी डिजाइन | ईद-उल-अजहा के मुबारक संदेश | बकरीद के लिए सूट | ईद-उल-अजहा के लिए पकवान | बकरीद सूट डिजाइन
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
आपको मुबारक हो बकरीद का त्योहार!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
बकरीद मुबारक 2025
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
बकरीद मुबारक 2025
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।
ईद अल-अजहा मुबारक!
सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करूं!
बकरीद मुबारक!
खुदा आपको अता करे सेहत, रहमत, नेमत, इज्जत, बरकत, दौलत, शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब।
ईद अल-अजहा मुबारक!
दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां।
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं बकरीद मुबारक!
सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैलसा बरकीद मुबारक कहने को
दिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।
ईद उल-अज़हा मुबारक!
ईद उल अज़हा आपके लिए अल्लाह
का प्यार और रहमत लेकर आए
बकरीद मुबारक।
ईद उल अज़हा के खूबसूरत मौके पर
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं
बकरीद की मुबारकबाद !
आप पर अल्लाह की बेहतरीन नेमतें बरसें,
आपको इस दुनिया में सभी सुख और शांति मिले,
ईद उल अजहा की मुबारकबाद !
