Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages In Hindi: ईद अल-अज़हा मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े त्योहारों मे से एक है। इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इस साल ये खास पर्व आज यानी 17 जून को मनाया जा रहा है। ऐसे में इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में भी ईद की अलग ही रोनक देखने को मिल रही है। ईद के मौके पर लोग खूब सजते सवरते हैं, घर-घर स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और लोग दोस्तों, रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें ढेरों बधाइयां भी देते हैं। हालांकि, अगर आप इस बार ईद अल-अज़हा के मौके पर अपनों से दूर हैं, तो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
इन संदेशों के साथ अपनों को दें ईद अल-अज़हा की मुबारकबाद–

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।बकरीद मुबारक

अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सवाब हासिल करें।ईद अल-अज़हा मुबारक!

कुछ मसर्रत मजीद हो जाए
इस बहाने से ईद हो जाए
ईद मिलने आप जो आए
मेरी भी ईद, ईद हो जाए!ईद अल-अज़हा मुबारक!

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।ईद अल-अज़हा मुबारक!