Happy Dussehra 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: नवरात्रि के पावन पर्व का समापन हो चुका है। इसके साथ ही अब आज यानी 12 अक्टूबर को शनिवार के दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। गौरतलब है कि हिन्दू धर्म में नवरात्रि की तरह ही दशहरा का भी बेहद महत्व है।
इस त्योहार को बुराई पर अच्छी की जीत का प्रतीक माना जाता है। हिन्दु मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्रीराम ने लंकापति रावण पर विजय हासिल की थी। इसके अलावा मान्यता है कि दशहरा के मौके पर ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था। ऐसे में लोग बुराई पर अच्छाई के इस पर्व को खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं, इसके साथ ही एक-दूसरे को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं।
Happy Dussehra 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari, Photos LIVE: Download and Send
इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए दशहरा के कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों को आप अपनो को भेज सकते हैं।
इन खास मैसेज और तस्वीरों के साथ अपनों को भेजें दशहरा की बधाई-

बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
रावण की तरह आपके दुख भी मिट जाएं,
आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।

अपने भीतर के रावण को जो खुद आग लगाएगा,
सच मानिए सही मायने में वही दशहरा मनाएगा।दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी,
हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी।दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

बुराई पर अच्छाई की जीत,
झूठ पर सच्चाई की जीत,
अहम न करो गुणों पर
यही है इस दिवस की सीख।दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं