Happy Durga Ashtami 2024 Wishes, Shayari, Images, Quotes, Messages in Hindi: नवरात्रि के अष्टमी पर मां महागौरी (maa mahagauri images) की पूजा होती है। मां दुर्गा का ये रूप बेहद सौम्य, सुंदर और करुणामयी है। मां महागौरी असल में शिव की पत्नी है और वो सुहागिन रूप में पूजी जाती हैं। मां का ये रूप 16 श्रृंगार करके तैयार है और एक देवी रूप में दुनिया को रोशन कर रहा है। इस बार महाअष्टमी दो दिन है। जैसे कि आज ये 10 अक्टूबर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 06 पर समाप्त होगी। ऐसे में आज से लेकर कल तक आप सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
शेयर करें दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
शक्तिदायिनी मां दुर्गा के आठवें स्वरुप माता महागौरी को प्रणाम

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पहले मां की पूजा सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा बना रहे मां का आशीर्वाद
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!

आपका हर पल खुशियों के कदम चूमे,
इस नवरात्रि में हम सभी मिलकर झूमे,
कभी न हो आपके दुखों से सामना
यही है हमारी दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

आंचल की छईया मां कर दे,
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे,
दूर हटा ये गम की बदली
हो शेर पर सवार
दर्शन दे दो मां एक बार।
आपको दुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभकामनाएं!!