Happy Durga Ashtami 2020 Wishes Images, Photos, Pics, Quotes, Wallpaper: नवरात्रि का त्योहार भारत के विविधतापूर्ण संस्कृति का एक उदाहरण है। जगह, बोली और रंग-ढंग बदलने के साथ ही, उस जगह इस पर्व को मनाने का अंदाज भी बदल जाता है। इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हुए नवरात्र की आठवीं तिथि को महाष्टमी पूजा का आयोजन होता है। वैसे तो 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के प्रत्येक दिन का अलग महत्व होता है। लेकिन आठवें दिन यानी कि अष्टमी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। इस साल महाष्टमी 23 अक्टूबर को है। अष्टमी तिथि को महागौरी की पूजा होती है और कन्याओं को कंजक खिलाने का भी विधान है।

अगर इस कोरोना काल में आपके लिए अपनों के घर जाकर इस खास दिन की बधाई देना संभव न हो, तो इन संदेशों के जरिये अपने दिल की बात और शुभकामनाएं उन तक पहुंचा सकते हैं।

1. सरस्वती का हाथ हो,
मां गौरी का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

2. जब संकट कोई आए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
शारदीय दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

3. सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

4. कुमकुम भरे कदमों से आए,
मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
हैप्पी नवरात्रि 2020

5. खुशियों और आपका,
जन्म जन्म का साथ हो,
सभी की जुबान पर आपकी हंसी की ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
सिर पर आपके माँ दुर्गा का सदा हाथ हो।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं