Happy Durga Ashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: नवरात्र चल रहे हैं और नवरात्रि के नौ दिन, नौ अलग-अलग देवियों की पूजा होती है। दुर्गाष्टमी आज दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगी और उदया तिथि वाले इसे आज मनाएंगे। ऐसे में लोग आज से ही दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। अगर आप भी अपनों के साथ कुछ विशेज और शुभकामनाएं संदेश शेयर करना चाहते हैं तो यहां से ले सकते हैं शानदार दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज, मां महागौरी कोट्स और दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
Happy Durga Ashtami 2024 Wishes, Quotes, Images: दुर्गा महा अष्टमी पर भेजें शुभकामना संदेश
यहां से शेयर करें दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं संदेश-Happy Durga Ashtami 2024 Hindi Wishes Messages
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैंने शरण जो मां की पाई
मेरी चिंता मां ने मिटाई
नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं 2024
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
Happy Durga Ashtami 2024
कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया
कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया
कौन जागेगा सारी रात
मंदिर विच आरती जय मा
सचियाँ जोतां वाली आरती जय मां
हे मां गौरी रानी… आरती जय मां
जय अम्बे गौरी
मैया जय श्यामा गौरी
तुमको निशदिन ध्यावत
तुमको निशदिन ध्यावत
हरि ब्रह्मा शिवरी
ॐ जय अम्बे गौरी
मां महागौरी की जय.. दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
यहां से दें दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं, शेयर करें ये फोटो
या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा के सबसे शक्तिशाली रूप महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ साथ कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन मां महागौरी की पूजा से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सुहागन औरतें इस दिन मां को सुहाग का सामान चढ़ाती हैं और सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं।