Happy Diwali 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: इस साल देशभर में दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार आज यानी गुरुवार 31 अक्टूबर (Diwali 2024 Date) को मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग त्योहार की रौनक, उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। घर-घर को सुंदर सजा दिया गया है, मिठाई-पकवान बनाए जा रहे हैं और इसके साथ ही दिवाली की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes LIVE: हैप्पी दिवाली, शेयर करें दिवाली 2024 की शुभकामनाएं

गौरतलब है कि कोई भी त्योहार उसकी बधाइयों के बिना अधूरा है, ऐसे में लोग दिवाली की शुरुआत भी एक-दूसरे को ढेरों बधाइयां देकर करते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए आप अपनों को भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

ये संदेश और तस्वीरें भेजकर अपनों को कहें ‘हैप्पी दिवाली 2024’

भगवान करें हर घर में हो उजाला,
आए ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियां,
हर घर में हो रोशन दिवाली।

दिवाली की शुभकामनाएं

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है।

आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हंसी हो,
आशाओं के दीपों से रोशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

हैप्पी दीवाली

रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
दीयों का उजाला आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लाएं,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

बता दें कि दिवाली की बधाइयों से अलग लोग इस दिन अपनों को खास उपहार भी देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने माता-पिता को कोई खास गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन गिफ्ट में ऐसा क्या दें, जो उन्हें पसंद आए, इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां क्लिक कर देखें ऐसे तोहफों की लिस्ट जिन्हें देखकर उनका चेहरा खुशी से खिल उठेगा।