Happy Diwali (Deepavali) 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, SMS in Hindi: आज यानी गुरुवार 31 अक्टूबर को देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ दिवाली का पर्व (Diwali 2024) मनाया जा रहा है। ऐसे में हर ओर त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है। घर-घर को सुंदर सजा दिया गया है, इसके साथ ही दिवाली की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes LIVE:
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए दिवाली के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में दिवाली 2024 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes LIVE:
ये संदेश भेजकर अपनों को कहें हैप्पी दिवाली-
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।शुभ दिवाली
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।हैप्पी दिवाली 2024
बता दें कि दिवाली की बधाइयों से अलग लोग इस दिन अपनों को खास उपहार भी देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने माता-पिता को कोई खास गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन गिफ्ट में ऐसा क्या दें, जो उन्हें पसंद आए, इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां क्लिक कर देखें ऐसे तोहफों की लिस्ट जिन्हें देखकर उनका चेहरा खुशी से खिल उठेगा।