Happy Diwali Wishes 2023: रोशनी के त्योहार दिवाली में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। वहीं, इस साल प्रकाश का ये पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष का वनवास खत्म कर अयोध्या वापस लौटे थे, तब लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था और तभी से दिवाली का त्योहार मनाने की परंपरा है। इस दिन घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से रोशन कर दिया जाता है, घर-घर स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, रंगोली से घर के आंगन को सजाया जाता है और लोग एक-दूसरे को ढेरो शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।

इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजकर दिवाली के त्योहार को और खास बना सकते हैं।

दिवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।

शुभ दिवाली

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार।

आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

हेप्पी दिवाली

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।

आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली

दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जलते-जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी कि,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें।

आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं

नव दीप जले,
नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दिवली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं