Happy Diwali 2021 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, SMS, Messages, Status, Photos, Pics: देश भर में दिवाली का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान जगह-जगह पर दीये और लाइट की रोशनी से पूरा देश जगमगाता है। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का यह त्योहार मनाया जाता है। इस साल प्रकाश का ये पर्व 4 नवंबर को मनाया जाएगा। मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास खत्म कर अयोध्या लौटे थे तो लोगों ने उनका स्वागत दीप जलाकर किया था। तभी से दिवाली का त्योहार मनाने की परंपरा है।
दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। दिवाली का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है। दिवाली के मौके पर हर साल लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन मैसेज के जरिए अपने परिजनों विश कर सकते हैं।
1- मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
शुभ दिवाली!
2 -रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali
3- आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो।
Wish you a very Happy Diwali
4- लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए,
आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
5- मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार
हैप्पी दिवाली
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
शुभ दिवाली
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
शुभ दिवाली
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं।
दीयों का उजाला आपके जीवन को सुख, समृद्धि एवं खुशियों की रोशनी से भर दे।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2021
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
चांद की चांदनी मुबारक, सूरज को रौशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली मुबारक ।।
दीए की रोशनी से,
सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो,
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए,
दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो,
ऐसे झूम के आए ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
शुभ दिवाली 2021
इस दीपावली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले हमारी दोस्ती के लिए,
हैप्पी दिवाली
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए,
आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
इस दिवाली जलाना हजारों दीये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले हमारी दोस्ती के लिए।
हैप्पी दिवाली 2021
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।
शुभ दीपावली।
दीपावली की शुभ बेला में,
अपने मन का अन्धकार मिटाएं,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,
दीपों का ये त्योहार मनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाख़ों की गूंज से आसमान रौशन हो,
ऐसे झूम के आए ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
शुभ दिवाली 2021
प्रकाश व खुशियों के महापर्व,
दीपावाली आपके जीवन में,
सुख, शांति और समृद्धि लाए,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो शुभ दिपावली का त्योहार।
हैप्पी दिवाली 2021
दिपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
आप सभी को दिवाली का प्यार
दिवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार
शुभ दिवाली 2021
दीपावली लाए सुख और समृधि की बहार
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दिवाली की शुभकामनाएं।