Happy Diwali 2021 Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, SMS, Messages, Photos: इस वर्ष दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा। पांच दिवसीय दिवाली की शुरूआत धनतेरस के दिन से हो जाती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है। इस दौरान बाजारों और धार्मिक स्थलों पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। जगह-जगह लाइट और दीयों की सजावट आंखों को खूब लुभाती हैं। बता दें कि हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन घर में धन, वैभव और सुख-शांति के लिए माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करने की परंपरा है।
धार्मिक पहलू की बात करें तो दिवाली के मौके पर ही भगवान श्री राम, माता सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों का वनवास खत्म कर, अयोध्या लौटे थे। नगरवासियों ने उनके स्वागत के लिए पूरे नगर में दीप जलाए थे, तभी से दिवाली का त्योहार मनाने की परंपरा है। इसलिए दिवाली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर विश करते हैं। आप भी अपने प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए दिवाली की बधाई दे सकते हैं।
1- नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिलें,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें।
हैप्पी दिवाली
2- दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं,
दुआ है कि आप जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
आपको हैप्पी दिवाली
3- सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपको परिवार को,
दिवाली की बधाई।
4- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2021
5- सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियां मिले इस दिवाली पर।
शुभ दिवाली 2021

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है.
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए ।।

हर घर-दर दीप जलें दीवाली के
रौशन खुशियों संग ख़ुशहाली के
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और जीवन में नव प्रकाश की उज्ज्वल शुभकामनाएं!


धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार,
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,
आंगन मे भर दें उजाला, दीपों का ये त्योहार ।।
शुभ दिवाली 2021
दिवाली में दीपों का दीदार हो
और संग में खुशियों की बौछार हो
आपको और आपके घर वालों के
चेहरे पर हर वक्त सिर्फ मुस्कान हो।

आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर,
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना।
शुभ दीपावली 2021

तुम्हारे संग ही मनाएंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है,
तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली...

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
प्यार से ये दिवाली मनाना...
खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं,
सेहत में चार चांद लगाएं,
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं,
आप उससे ऊपर जाएं।
दीपावली की शुभकामनाएं...
गणपति और मां लक्ष्मी आपके दुखों का नाश करें,
रोशनी के दीप आपके घर में खुशहाली लाएं।
दिवाली की ढेर सारी बधाई।

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
प्यार से ये दिवाली मनाना।

आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर,
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना।
शुभ दीपावली 2021
धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार,
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,
आंगन मे भर दें उजाला, दीपों का ये त्योहार।
शुभ दिवाली 2021
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,विद्या मिले सरस्वती सेदौलत मिले लक्ष्मी से,खुशियां मिले रब सेप्यार मिले सब से,यही दुआ है इस दिल से।शुभ दीपावली 2021