इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। दिवाली के त्योहार के दौरान, लोग अपने घरों और व्यावसायिक दुकानों पर दीये और लाइट्स सजाते हैं। इस दिन समृद्धि और कल्याण के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है और ज्ञान और धन की देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। यह त्योहार आमतौर पर नवंबर या अक्टूबर के महीने में पड़ता है और 14 साल के वनवास से भगवान राम की वापसी को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। देश के कई हिस्सों में, त्योहार लगातार पांच दिनों तक मनाया जाता है। इस त्योहार को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तादारों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दें सकते हैं।
Happy Diwali 2019: Whatsapp Wishes Images, Status, Wallpapers, Quotes, Messages and Photos
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।।
दिवाली की शुभकामनाएं
सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूलकर भी आपके जीवन में,
आगे दुख कभी ना आए।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी आए इतनी कि
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े
आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में
आप बनें सरताज,
यहीं कामना है हमारी
आपके लिए,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
जिस तरह दीपावली पर दीप जलते हैं,
हम उसी तरह तुम्हें याद करतेहै,
जीवन में तुम्हारे खुशिया आये,
आप दीयों की तरह जगमगाते
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामना..!
दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!
इस दिवाली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कान में एक दिया जलाना जरुर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,
हैप्पी दिवाली
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।।
शुभ दीपावली
इस दिवाली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कान में एक दिया जलाना जरुर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,
हैप्पी दिवाली (Happy Diwali 2019)
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।।
हैप्पी दिवाली (Happy Deepawali 2019)
स्नेह और प्यार,
खुशियों की बौछार,
बढ़े आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्योहार।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।।
दिवाली की शुभकामनाएं
इस दिवाली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कान में एक दिया जलाना जरुर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,
हैप्पी दिवाली
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद लेकर आए।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझड़ियां,
सबको भाए...
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं