दिवाली रोशनी का त्यौहार जो आनंद लेने और जश्न मनाने के लिए होता है। क्रैकर्स जलाना, परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ पार्टी करना आदि चीजें हम हर बार करते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि पटाखों की आवाज के कारण जानवरों और पक्षियों को बहुत समस्या होती है और वायु प्रदूषण होता है वो अलग। तो क्यों ना इस बार हम कुछ अलग करें। इस बार दिवाली घर को सजाने और खूबसूरत बनाकर मनाएं। फूल, रंगोली डिज़ाइन बनाएं और दिए जलाकर घर की शोभा बढ़ाएं। घर को सजाने के लिए आपके पास आइडियाज की कमी ना हो इसके लिए हम आपको कुछ लाइट्स व कैंडल्स आइडिया दे रहे हैं जो आप इस दिवाली ट्राय कर सकते हैं।

दिवाली पर घर को सजाने के लिए कागज से कण्डील का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ना केवल किफायती होते हैं बल्कि सभी की नजरों को भी आकर्षित करते हैं। आप इसमें छोटी-छोटी लाइट्स भी लगा सकते हैं।

घर पर बनाएं दिया:
दिवाली दीपक जलाए बने तो पूरी ही नहीं हो सकती है। इसलिए मिट्टी से बने दीपकों पर आप रंगों से थोड़ा डिजाइन बना सकते हैं। इसेस ये ज्यादा अपीलिंग लगेंगे।

कागज से बने कण्डील:

Diwali, deepawali, Diwali 2018, happy diwali, Diwali lights, diyas, candles, diwali decoration, celebrating diwali, lifestyle news, Happy Diwali 2018, lifestyle news in hindi, jansatta
कण्डील।

 

फ्लोटिंग कैंडल्स:

Diwali, deepawali, Diwali 2018, happy diwali, Diwali lights, diyas, candles, diwali decoration, celebrating diwali, lifestyle news, Happy Diwali 2018, lifestyle news in hindi, jansatta
फ्लोटिंग कैंडल्स

कांच के कुछ बाउल लेकर इसमें पानी भरे और फूल की कुछ पत्तियां और रंग बिरंगे पत्थर डालें। इसमें अब कैंडल्स जलाकर रखें और आपकी फ्लोटिंग कैंडल्स तैयार हैं।

बॉटल लाइट्स:

Diwali, deepawali, Diwali 2018, happy diwali, Diwali lights, diyas, candles, diwali decoration, celebrating diwali, lifestyle news, Happy Diwali 2018, lifestyle news in hindi, jansatta

बॉटल लाइट्स

आप ये बाजार से खरीद सकते हैं या पुरानी बोतलों के इस्तेमाल से इन्हें घर पर ही बना सकते हैं। इनममें फेरी लाइट्स का इस्तेमाल करें।

फेरी लाइट्स:

Diwali, deepawali, Diwali 2018, happy diwali, Diwali lights, diyas, candles, diwali decoration, celebrating diwali, lifestyle news, Happy Diwali 2018, lifestyle news in hindi, jansatta
फेरी लाइट्स

अपने कमरे को जगमगाने के लिए या घर की रेलिंग, दीवारों या अन्य जगहों पर इनका इस्तेमाल करें।