Happy Dhanteras 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: दिवाली (Diwali 2024) पांच दिनों का पर्व है। इस पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2024) से होती है। इसके बाद रूप चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और अंत में भाई दूज मनाई जाती है। वहीं, इस साल इन पांच दिनों की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर यानी आज से हो रही है। ऐसे में लोग इसे लेकर तमाम तैयारियों में जुट गए हैं।
Happy Dhanteras 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
इसके साथ ही धनतेरस की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए धनतेरस 2024 के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप अलग अंदाज में त्योहार की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां से चुनकर भेजें धनतेरस 2024 के बधाई संदेश-

आपके घर में धन की बरसात हो,
शान्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो
और लक्ष्मी मां हमेशा आपके साथ हों।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए
धनतेरस का त्योहार।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन-रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा।धनतेरस की शुभकामनाएं

धनतेरस आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
रिद्धि सिद्धि गणपति विराजें आपको द्वार।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।