Happy Dhanteras 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये खास तिथि 29 अक्टूबर, मंगलवार के दिन पड़ रही है यानी आज धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। अब, क्योंकि हमारे देश में कोई भी त्योहार उसकी बधाइयों के बिना अधूरा है, ऐसे में धनतेरस की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
Happy Dhanteras 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में धनतेरस 2024 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
ये संदेश और तस्वीरें भेजकर अपनों को दें धनतेरस की शुभकामनाएं-

दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस का ये त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया।धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि धनतेरस के मौके पर लोग कई चीजें खरीदते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से धन में कई गुना अधिक वृद्धि होती है। इसमें भी खासकर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। हालांकि, अगर इस साल आपका बजट कुछ टाइट है, तो आप सोने की कुछ ऐसी चीजें खरीद सकते हैं, जो आपको कम पैसों में मिल जाएंगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें धनतेरस पर कम पैसों में सोने कैसे खरीदें-