Happy Dhanteras 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages:इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा। हर साल ये त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। धनतेरस पर मां लक्ष्मी,भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा करने का विधान है। शास्त्रों के मुताबिक समुद्र मंथन के दौरान इस दिन भगवान धन्वंतरी अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है। इस धनतेरस को सेलिब्रेट करने के लिए आप भी कुछ खास मैसेज और कोट्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2023

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो!
शुभ धनतेरस 2023

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
शुभ धनतेरस 2023

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो धनतेरस का त्यौहार
शुभ धनतेरस 2023

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
शुभ धनतेरस 2023

धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की बधाई,ढेरों शुभकामनाएं
शुभ धनतेरस 2023

मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे
आप पर कृपा अपार,
दिन रात बढ़े आपका कारोबार,
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
शुभ धनतेरस 2023

जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो,
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो,
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
शुभ धनतेरस 2023