Happy Dhanteras 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos, Pics: देश भर में 13 नवंबर 2020 को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी के दिन कई श्रद्धालु धनतेरस का व्रत रखते हैं। इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं, खासकर कि सोना-चांदी, बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा और झाड़ू खरीदने को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ ही भगवान धनवंतरी और कुबेर की पूजा करने का भी विधान है। धार्मिक कथाओं के मुताबिक समुद्र मंथन के समय इसी दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था। इन्हें आयुर्वेदिक शास्त्र का जनक और आरोग्य के देवता के रूप में भी जाना जाता है।

Happy Dhanteras 2020 Wishes Images, Wallpaper, Quotes, Status, Messages

हिंदू धर्म में इस पर्व को बहुत अहम माना जाता है। धनतेरस के साथ ही दिवाली का त्योहार शुरू होता है। इस खास मौके पर अपनों को भेजें भक्तिमय संदेश और दें धनतेरस की बधाई –

1. दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश
पटाखों का शोर, दीयों की कतार
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
धनतेरस की शुभकामनाएं

Dhanteras 2020 Puja Vidhi, Muhurat, Timings

2. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन कि बरसात,
ऐसा हो आपका धनतेरस का यह त्योहार।
हैप्पी धनतेरस 2020

3. जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर,
और हमेशा खुशहाल रहो आप।
शुभ धनतेरस

4. जगमग जगमग चांद सितारे,
हम सब देवी लक्ष्मी के चरण पखारे।
व्यापारी के भाग सवारे,
धनतेरस के बजे नगाड़े।
शुभ धनवंतरी त्रयोदशी

5. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।