आज यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन लोग सोने या चांदी के सिक्के, आभूषण, नए बर्तन या अन्य नई चीजों को खरीदना अच्छा मानते हैं। लोग मानते हैं कि घर में नई चीजें लाना लक्ष्मी के पूरे साल घर आने का संकेत है। धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मी पूजा की जाती है और बुरी आत्माओं को भगाने के लिए घर और दरवाजों पर दीए भी जलाए जाते हैं। धनतेरस की पूजा शाम को की जाती है। पूजा का समय 7:08 pm से लेकर 8:22 pm तक है। इस शुभ और खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बेहतरीन और लेटेस्ट फोटोज, कोट्स, मैसेजेज और वॉलपेपर भेजकर विश कर सकते हैं। यहां से बेहतरीन और लेटेस्ट मैसेजेज और कोट्स-
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।।
हैप्पी धनतेरस 2019
Happy Dhanteras 2019 Wishes Images, Wallpapers, Quotes

Highlights
धनतरेस के मौके पर अपनों को ये मैसेज और कोट्स भेजकर विश जरूर करें....
धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मी पूजा की जाती है और बुरी आत्माओं को भगाने के लिए घर और दरवाजों पर दीए भी जलाए जाते हैं। धनतेरस की पूजा शाम को की जाती है।
धनतेरस के मौके पर हज़ारों लोग सोना खरीदते हैं। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसी वजह से दिवाली और देवुत्थान एकादशी (देव उठनी) के बाद होने वाली शादियों के लिए इसी दिन सोने-चांदी के गहनों की खरीददारी कर ली जाती है।
धनतेरस दिवाली से पहले सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, पूजा की सामग्री और भी नई-नई चीजें खरीदते हैं।
आज है धनतेरस का त्योहार... इस शुभ अवसर पर अपनों को भेज सकते हैं मैसेज, कोट्स और इमेजेज और दें शुभकामनाएं...
धनतेरस 2019 भारत में लोगों के साथ-साथ विदेशों में भी 25 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा। पूजा शाम 7:08 बजे से शाम 8:22 बजे तक चलेगी।
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
धनतेरस दिवाली से पहले सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, पूजा की सामग्री और भी नई-नई चीजें खरीदते हैं।
आज यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन लोग सोने या चांदी के सिक्के, आभूषण, नए बर्तन या अन्य नई चीजों को खरीदना अच्छा मानते हैं।
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृद्धि-धन-वृद्धि-देव दिवस
हैप्पी धनतेरस 2019
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की ना रहे कोई कमी,
मेरी तरफ से आको और आपके परिवार को
मुबारक हो धनतेरस...।।
धनतेरस की शुभकामनाएं 2019
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
सोने की रथ,चांदी की पालकी,बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आईं,देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई।।हैप्पी धनतेरस 2019
ये धनतेरस कुछ खास हो,दिलों में खुशियां,घर में सुख का वास हो,हीरे मोती पर आपका राज हो,मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।।हैप्पी धनतेरस 2019
घनर घनर बरसे जैसी घटा,वैसे ही हो धन की वर्षा,मंगलमय हो यह त्योहार,भेंट में आए उपहार ही उपहार। धनतेरस की हार्दिक बधाई।
धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मी पूजा की जाती है और बुरी आत्माओं को भगाने के लिए घर और दरवाजों पर दीए भी जलाए जाते हैं। धनतेरस की पूजा शाम को की जाती है।
इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन लोग सोने या चांदी के सिक्के, आभूषण, नए बर्तन या अन्य नई चीजों को खरीदना अच्छा मानते हैं।
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
धनतेरस की शुभ कामनाएं
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।।
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रही आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
त्योहार धनतेरस का फिर से है आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
भगवान गणपति विराजे घर आपके,
जीवन में हो सदा सुख कि छाया।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन का बौछार,
ऐसा मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्योहार।।
हैप्पी धनतेरस 2019
मां लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,
आपको मिले सुख-सम्पत्ति अपार।।
हैप्पी धनतेरस 2019