धनतेरस 2019 भारत में लोगों के साथ-साथ विदेशों में भी 25 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा। पूजा शाम 7:08 बजे से शाम 8:22 बजे तक चलेगी। पूजा की पूरी अवधि लगभग 1 घंटा और 14 मिनट होगी। यह पूरे भारत के साथ-साथ देश के बाहर भी पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली उत्सव का पहला दिन है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और घर पर कीमती चीजें खरीदने और घर पर लाने का रिवाज है। धनतेरस के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Dhanteras 2019 Wishes Images, Status, Quotes
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े,
इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।।
हैप्पी धनतेरस 2019
Happy Dhanteras 2019: Whatsapp Wishes Images, Status, Quotes, Wallpaper, Messages, Photos, Pics
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नती का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।।
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रही आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है,
आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।।
हैप्पी धनतेरस 2019
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।।
हैप्पी धनतेरस 2019
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो।।
हैप्पी धनतेरस 2019
