Happy Dev Uthani Ekadashi 2025 Wishes, Quotes, Images, Status, Shubhkamnaye in Hindi (देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं): हिंदू धर्म में बेहद शुभ माने जाने वाली तिथि देवोत्थान एकादशी 1 नवंबर को है। इसे देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन प्रभु विष्णु भगवान 4 माह की योग निद्रा के बाद जागते हैं और सृष्टि का संचालन करते हैं। इस दिन न केवल चातुर्मास का समापन होता है बल्कि सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। इस दिन व्रत रखने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस विशेष दिन पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन भी शुभ बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामना देने के लिए विशेष संदेश और फोटोज लेकर आए हैं।
देवउठनी एकादशी 2025 के लिए शुभकामना संदेश हिंदी में
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
शुरू होंगे सभी शुभ काम
न होगी संकट के बारीश
खुशियों से भर जाएगा मन-जीवन
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको देवउठनी एकादशी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
भगवान विष्णु आपकी सभी समस्याओं को दूर करें
और आपको सभी बाधाओं का सामना करने की शक्ति दें।
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवार पे दीयों का माला होगा ,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा,
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
