Happy Dev Uthani Ekadashi 2024 Wishes, Quotes, Images, Status, Messages in Hindi (देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं): कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की नींद पूरी करके जागते हैं और फिर घर में विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस बार देवउठनी एकादशी कल यानी 12 नवंबर यानी आज है। ऐसे में अपनों के साथ आप ये शुभकामना संदेश शेयर कर सकते हैं।
इन विशेज, कोट्स और फोटो के साथ दें देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
गन्ने से मंडप सजाएंगे हम, शालीग्राम-तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
होना आप भी खुशियों में शामिल, तुलसी विवाह आज मिलकर कराएंगे हम।
देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
शुरू होंगे सभी शुभ काम आज से,
न होगी संकट के बारीश
खुशियों से भर जाएगा मन-जीवन आज से।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे सुंदर वो नजारा होगा
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विष्णु को मनाएं, उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी को, विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं