देव दिवाली (Dev Diwali 2025) का त्योहार हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा (Kartik Purnima) तिथि पर मनाया जाता है। इसे देवताओं की दीपावली भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन देवता स्वयं पृथ्वी पर उतरकर गंगा नदी में स्नान करते हैं और दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इस साल देव दिवाली 5 नवंबर यानी कल है।

इस त्योहार को खास तौर पर वाराणसी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां मंदिरों और घाटों को दीपों से सजाया जाता है। इस दिन लोग गंगा में स्नान कर पूजा-पाठ के साथ दान भी करते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर अपनों को बधाई दे सकते हैं। हम आपके लिए यहां कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हें देव दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Live Updates
07:06 (IST) 5 Nov 2025

Happy Dev Diwali Wishes: देव दिवाली की हार्दिक बधाई

गंगा किनारे दीप जलाएं,

हर दिल में खुशियां समाएं।

देव दिवाली का ये पावन पर्व,

आपके जीवन में उजाला लाएं।

आप सभी को देव दिवाली की हार्दिक बधाई

06:49 (IST) 5 Nov 2025

देव दिवाली की हार्दिक बधाई: Happy Dev Diwali 2025 Wishes

खुशियों की बारिश में भीगें सभी,

हर दिल में बस जाए हंसी।

सपनों का आसमान छू लें आप,

देव दिवाली की हार्दिक बधाई!