Happy Christmas 2024 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: आज यानी 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही उत्साह के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। गौरतलब है कि क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है, जिसे यीशू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है। हालांकि, लोकप्रियता के चलते अब इस त्योहार को हर धर्म के लोग उतनी ही धूमधाम के साथ मनाने लगे हैं।
क्रिसमस के मौके पर लोग चर्च जाते हैं, अपने घरों को सुंदर सजाते हैं, एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयां देते हैं, क्रिसमस ट्री को सजाते हैं। हालांकि, इन सब की शुरुआत ढेर सारी बधाइयों के साथ की जाती है। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहद शानदार बधाई-संदेश लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनों के लिए क्रिसमस को और स्पेशल बना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ अपनों को दें क्रिसमस की बधाई-

सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।Merry Christmas
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधूरा,
यीशु दें आपको इतनी खुशियां कि
आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।Merry Christmas

जीजस का हाथ हो,
जीजस का साथ हो,
आपके घर में हमेशा
खुशियों का वास हो।Merry Christmas

इस क्रिसमस पर मिलें आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।Merry Christmas

बेल बजें, घंटियां खनके,
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें।मेरी क्रिसमस
बधाइयों से अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Christmas Prayer: बड़े दिन पर क्यों की जाती है प्रार्थना? मन से है गहरा नाता, यहां समझे