Happy Christmas Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: दिसंबर का महीना जहां पुराने साल को विदाई देता है, वहीं इस महीने से त्योहारों की शुरुआत भी हो जाती है। कल यानी 25 दिसंबर के दिन दुनियाभर में क्रिसमस डे मनाया जाएगा। ऐसे में अभी से हर ओर क्रिसमस की रौनक देखने को मिल रही है।

Happy Christmas Day 2024 Wishes Images, Quotes LIVE:

बाजार सुंदर लाइटिंग के साथ सज चुके हैं, लोगों के घरों में जिंगल बेल-जिंगल बेल की धुन गूंज रही है और हर ओर खुशनुमा माहौल है। इसके साथ ही क्रिसमस की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए क्रिसमस के खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। क्रिसमस के मौके पर आप अपनों को ये संदेश भेजकर उन्हें इसे खास पर्व की बधाई दे सकते हैं।

इन संदेशों के साथ अपनों को कहें ‘Merry Christmas’

फरिश्ता बनकर आएगा कोई,
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस खास दिन पर
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई।

Merry Christmas 2024

क्रिसमस का उमंग और उत्साह हमेशा आपके जीवन को खुशियों से सराबोर रखे।

Merry Christmas 2024

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

Merry Christmas 2024

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

Merry Christmas 2024