Happy Chocolate Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: वैलेंटाइन्स डे का तीसरा दिन होता है चॉकलेट डे जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका, शादीशुदा जोड़े, परिवार के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। चॉकलेट रिश्तों में मिठास घोल कर उन्हें और भी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि इस दिन दोस्त भी एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर उनके महत्व को गिफ्ट के जरिये बताते हैं। इस खास मौके को और खास बनाते हैं शेरो-शायरियां, ऐसे में चॉकलेट्स के साथ ही दिल में बसा प्यार जताने के लिए आप नीचे दिये गए संदेशों की मदद ले सकते हैं –

1. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे

2. आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
हैप्पी चॉकलेट डे

3. मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है।

4. जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से संवर जाती है जिंदगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे

5. सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार।