Happy Chocolate Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: वेलेंटाइन डे हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है। वेलेंटाइन डे एक वीक का होता है जो 7 फरवरी यानि रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को खत्म होता है। चॉकलेट डे तीसरे दिन मनाया जाता है और जहां प्यार करने वाले चॉकलेट का आदान-प्रदान करके सप्ताह को और भी खास और मीठा बनाते हैं। हर कोई खुशी के मौके पर चॉकलेट खाना पसंद करता है और इस दिन आप अपने पार्टनर को उसका पसंदीदा चॉकलेट देकर उसे प्रभावित कर सकते हैं। इस चॉकलेट डे के मौके पर आप अपने पार्टनर, क्रश या फिर दोस्त को मैसेज और कोट्स के जरिए विश करें।
1. देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लाया गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।।
हैप्पी चॉकलेट डे
2. चॉकलेट डे आया और याद तुम्हारी लाया,
आइए कि दिल ने फिर आपको पुकारा है,
अपनी जिंदगी के लिए मैंने आज खासतौर पर चॉकलेट का पैक
मंगाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे
Highlights
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने चॉकलेट के जरिये यह पैगाम भेजा है।
सुनो प्रिय 9 फरवरी को आऊंगा,
दिल में छुपी कई बातें बताऊंगा,
वादा रहा फिर ना दूर जाऊंगा,
तुझे गले से लगा कर चाकलेट खिलाऊंगा।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ए जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं।
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है
बिन पुकारे हमे अपने साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब तक,
वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
आपके जीवन में भरे
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ….
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है
Happy Chocolate Day 2020: डार्क चॉकलेट को फ्लेवनॉल्स से पैक किया जाता है जो त्वचा को सूरज के हानिकारक किरणों से बचाता है। इसके साथ ही डार्क चॉकलेट एक तरह का फोटोप्रोटेक्शन प्रदान करता है और त्वचीय रक्त परिसंचरण में भी सुधार करता है।
मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल गर्लफ्रेंड तेरे जैसी
दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब तक वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।।
हैप्पी चॉकलेट डे
कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है, चलो मुंह मीठा करें,
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।।
हैप्पी चॉकलेट डे
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार.. इस प्यार की मिठास है एक बार…
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार।।
हैपी चॉकलेट डे
दोस्ती की महक प्यार से कम नहीं होती,
प्यार पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर दोस्ती में हो चॉकलेट की मिठास,
तो दोस्ती हमारी कभी कम नहीं होती।।
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ए जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया हैं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने चॉकलेट के जरिये आपको यह पैगाम भेजा हैं।
चॉकलेट की मिठास भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूंही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
आपके साथ ही मुझे पसंद है चॉकलेट भी बेशुमार।
दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक,
तुम उसमें Dry Fruits का तड़का लगा दो,
लाइफ होगी Fruit & Nut जैसी,
अगर मिल जाए लाइफ पार्टनर तुम्हारे जैसी।
जी भर के खाओ,
जी भर के लो मजा,
ये चॉकलेट डे,
इसके स्वाद का पूरा लो मजा।
आपके जीवन में भरे,
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ।
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है।
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा।
कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है, चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।
देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लाया गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।