Happy Chocolate Day 2018 Wishes Images: चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक बड़ा ही खास दिन होता है। यह दिन हर किसी को एक मौका देता है कि वे चॉकलेट देकर रिश्तों में आई कड़वाहट को प्रेम की मिठास में बदल दें। भले ही चॉकलेट डे की शुरुआत पश्चिमी देशों से हुई हो लेकिन अब यह दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा है। इसके साथ ही चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करने वालों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज भारतीय युवाओं में भी चॉकलेट डे को लेकर एक विशेष उत्साह देखने को मिलता है। भारतीय युवा इस दिन अपने चाहने वालों को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास घोलते हैं और रिश्तों को नए रुप देने का प्रयास करते हैं।

इन सबके बीच कई बार इस बात की जरूरत महसूस की जाती है कि चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ-साथ कोई प्यारा सा एसएमएस या मैसेज भी अपनों को भेज दिया जाए। इस दशा में अगर आपके पास चॉकलेट डे से जुड़े एसएमएस और मैसेज नहीं हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपके लिए चॉकलेट डे पर कुछ बेहतरीन एसएमएस और मैसेज लेकर आए हैं। आप इन्हें भेजकर चॉकलेट डे पर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं।

Chocolate Day 2018: …तो इन वजहों से लड़कियों को कुछ ज्यादा ही पसंद है चॉकलेट

जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
है जो पास उसे संभाल कर रखना,
खो कर फिर कभी कोई दोबारा नहीं मिलता।
हैप्पी चॉकलेट डे!

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इस तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
हैप्पी चॉकलेट डे!

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने पास बुलाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का हो तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड आप जैसी।
हैप्पी चॉकलेट डे!