हैप्पी चॉकलेट डे, वेलेंटाइन वीक का तीसरा और रिश्तो में मिठास घोलने का डे यानी चॉकलेट डे। प्‍यार का इजहार करना हो तो फूलों के साथ चॉकलेट, रूठी गर्लफ्रेंड को मनाना है तो चॉकलेट, रोते बच्‍चे को हंसाना है तो चॉकलेट, अपनों मे बीच खुशियां बांटनी है तो चॉकलेट, खाने के बाद कुछ मीठा खाना है तो चॉकलेट। वर्तमान समय में  चॉकलेट खुशी के हर मौके पर मिठाईयों की जगह ले ली है। तभी तो एक पूरा दिन ही चॉकलेट के नाम कर दिया गया। हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता हैं, जो वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन है इस दिन खासतौर पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट भेंट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं बाजारों में भी अलग-अलग स्वाद की चॉकलेट मिलती हैं। इस मौके पर चॉकलेट के दामों में भी बढ़ोतरी हो जाती है। अगर इस दिन आप से कोई नाराज है तो आप उसे चॉकलेट देकर मनाने के साथ अपने रिश्तों को मधुर भी कर सकते हैं। चॉकलेट्स आज के जमाने में गिफ्ट्स का एक बढ़‍िया विकल्प है। चॉकलेट देने के अलावा आप यह मैसेज भेज कर अपने रिश्तों की मिठास को और भी बढ़ा सकते हैं।

त्यौहार प्यार का आया है
संग अपने खुशियां लाया है
न रहे कोई रंग फीका
कर लेते है पहले मुंह मीठा।

source (madegems.com)

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते, चॉकलेट तोह बहुत दूर की बात है पगली।
हैप्पी चॉकलेट डे।

source (hellomasti.com)

चॉकलेट डे आया है तेरी
याद लाया है, आजा ओ आज दिल
ने तुझे फिर बुलाया है। ऐ जानें
तमन्ना तुझे मनाने के लिए
चॉकलेट डे के दिन पूरा ढाबा
मंगवाया है।

source (lovesove.com)

रब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमें
मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट
मिला है, जो अलग-अलग
चॉकलेट में होता है।

source (imaghans.com)