Happy Chaitra Navratri 2021 Wishes Images, Status, Messages:  चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख और प्रचलित त्योहारों में से एक है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालु आदिशक्ति देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। जगदम्बा की अराधना के साथ ही इस दौरान भक्त उपवास भी रखते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है। इस बार ये त्योहार 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल 2021 तक चलेगा।

पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा देवी की पूजा तीसरे दिन, चौथे दिन कूष्मांडा माता, स्कंदमाता की पांचवें और कात्यायनी माता की अराधना छठे दिन होती है। सप्तमी कालरात्रि, अष्टमी महागौरी और नवमी मां सिद्धिदात्री को समर्पित है। चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना के दिन अपने परिवारवाले और दोस्तों से शेयर करें ये भक्तिपूर्ण संदेश –

1. जगत पालन हार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
हम सब की रक्षा की अवतार है मां।।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

2. सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।

3. कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ करें स्वीकार!

4. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥