Happy Birthday Dabangg 3 Actor Salman Khan: 53 साल के सलमान खान अपनी फिटनेस और एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्टाइल सेंस के लिए भी बेहद पॉपुलर हैं। अगर आप 80 के दशक के हैं, तो हमें पूरा यकीन है कि आप सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। 80 और 90 के दशक के महानायक ने अपनी स्टाइल और लवर-बॉय वाले इमेज के साथ सभी को फैन कर दिया और उनका अभी भी ऐसा करना जारी है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म दबंग 3(Dabangg 3) रीलिज हुई है और इस फिल्म में उन्होंने कई अलग-अलग तरह की चीजें की हैं, जो फिर से उनके फैन्स के लिए एक स्टाइल ट्रेंड बन गया है। आइए जानते हैं सलमान खान के उन लुक्स के बारे में जो आज भी उनके फैन्स के बीच बेहद फेमस है-
1. सलमान खान का ब्रेसलेट: जब बात लड़कों के स्टाइल की आती है तो सलमान खान एक ट्रेंड के रुप में देखें जाते हैं। सलमान खान के फैन्स के लिए उनका ब्रेसलेट काफी ट्रेंडी रहता है। सलमान हमेशा ब्लू स्टोन वाला ब्रेसलेट पहनते हैं।
2. प्रिंटेड ‘मुन्ना बदनाम’ जैकेट: सलमान खान ने इस फेमस गाने में ब्लैक जैकेट पहना है, जो काफी ट्रेंडी हो गई है। उन्होंने इस डैशिंग पीस को शर्ट के ऊपर पहन रखा है जो आरामदायक और स्टाइलिश लुक देता है। इन सर्दियों के लिए, इस स्टाइल जैकेट को चुनें और अपने फैशन को अपडेट करें।
3. चुलबुल पांडे का काला चश्मा: जब से सलमान खान ने दबंग में काला चश्मा पहनना शुरु किया, तब से वह उनके फैन्स के बीच और अधिक फेसम हो गया। उनका यह काला चश्मा ट्रेडमार्क बन गया है और पॉपुलर भी हो गया है। उन्होंने फिर से इस लुक को दबंग 3 में लाया। कई लोग उनकी इस स्टाइल को कॉफी भी करना शुरु कर दिए हैं।
4. सलमान खान कैप: “मैंने प्यार किया” जो सलमान खान की काफी पुरानी और पॉपुलर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने एक कैप को काफी ट्रेंड में लाया था। इस कैप पर फ्रेंड भी लिखा था जो “फ्रेंडशिप कैप” के नाम से काफी फेमस हुआ था।
5. हेयर स्टाइल: सलमान खान की “तेरे नाम” वाली हेयर स्टाइल भी काफी दिन तक ट्रेंड में रही थी। हर कोई इस हेयर स्टाइल को आजमा रहा था। इस हेयर स्टाइल का नाम में लोगों ने तेरे नाम स्टाइल ही रख दिया था।
(और Lifestyle News पढ़ें)