Happy Bhai Dooj (Bhaiya Dooj) 2020 Wishes Images, Status, Messages, Quotes Photos: गोवर्धन पूजा के अगले दिन और दिवाली से दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 16 नवंबर को होगा। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में प्रेम की मिठास बढ़ाने के लिए और भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए बहनें इस दिन उनको तिलक करती है।
ऐसा माना जाता है कि यमुना के बार-बार बुलाने पर आखिरकार उनके भाई यमराज को उनके घर आना ही पड़ा। इसी दिन को हर साल भाई दूज के रूप में मनाने की परंपरा है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाने का विधान है। यही कारण है कि इस पर्व को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि भाई दूज के साथ कार्तिक मास के पंच पर्व का समापन होता है।
भाई दूज के मौके पर भाई-बहनों व अपनों को शुभकामना देने के लिए उनसे शेयर करें कुछ खास मैसेजेज –
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनाएं
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई!!
भाई दूज की शुभकामनाएं
ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपकी और आपके भाई-बहन की लंबी उम्र करें। आप स्वस्थ रहें। कामयाबी आपके कदम चूमे। आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर देश की सेवा करें। देवी यमुना की कृपा से आपको सभी सुखों की प्राप्ति हो।
भाई दूज का त्योहार लाया है खुशियां
आपकी जिंदगी से दूर हो जाएं सब कमियां
ईश्वर आप पर कृपा करे अपार
जल्द ही हो जाए आपका उद्धार
थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,ना हो कोई दुख उसके जीवन में,बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।।
भाई दूज पर आए घर लक्ष्मी
रहे ना आपके पास किसी चीज की कमी
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
प्रेम, स्नेह, अपनत्व, विश्वास
जिसके ह्रदय सरोवर में समाया है
बहना ही वो शब्द है
जिस शब्द में ईश्वर समाया है
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
भाई दूज का पर्व है आया
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया