Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: भाई दूज, भाई बहनों का खास त्योहार है। भाई दूज कार्तिक मास की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन रिवाज है कि भाई अपने बहन के यहां उपहार लेकर जाता है और बहन उन्हें तिलक करती है, अपना आशीर्वाद देती हैं। इस अवसर पर आप अपनों के साथ ये शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं और खास तौर पर अपने भाई को संदेश भेज सकते हैं। तो यहां से चुनकर अपने भाई को भेजें हैप्पी भाई दूज शुभकामनाएं संदेश।

भाई दूज पर आप दीर्घायु हो, ऐसी मेरी कामना है।
आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj 2024

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!
Happy Bhai Dooj 2024

प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,
मुझे गले से लगा भाई।
Happy Bhai Dooj 2024

भैया के होने से हर दिन मुस्कान होती है, उनकी खुशियों का होता सारा जहान हमारे पास होती है।
Happy Bhai Dooj 2024