Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: भाई दूज का त्योहार दिवाली के पांचवें दिन मनाया जाता है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगती हैं। भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। विवाहिता इस दिन अपने भाइयों को अपने घर बुलाती हैं और अपने हाथों से बना हुआ खाना खिलाती हैं।
Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Messages
इस वर्ष भाई दूज (भैया दूज) का यह त्योहार 3 नवंबर को मनाया जा रहा है। भाई दूज का पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का पर्व है। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने करीबियों को भेजकर भाई दूज की बधाई दे सकते हैं।
यहां से भेजें भाई दूज (भैया दूज) की शुभकामनाएंः Happy Bhai Dooj 2024 Wishes

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj 2024

थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।।
भाई दूज की शुभकामनाएं!

ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है भाई,
न देना उसे कोई कष्ट,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj 2024

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj 2024

.
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना है
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
भाई दूज की आप सभी को बधाइयां