Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: पांच दिन के पर्व दिवाली के पांचवें दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर, उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं और अपने हाथों से बना खाना भाइयों को खिलाती हैं। वहीं, इस मौके पर भाई भी अपनी प्यारी बहनों को कोई तोहफा दे, उनके विश्वास को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं। इस खास मौके पर एक-दूसरे को शुभकामना देने की परंपरा भी है। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों की मदद से आप अपने प्यारे भैया को भाई दूज के त्योहार की बधाई दे सकती हैं।
इन संदेशों के साथ भैया को दें भाई दूज की बधाई
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
नारियल, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।Happy Bhai Dooj 2023
बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार।Happy Bhai Dooj 2023
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैंने उसपर वारा।
मां ने तो दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा।
भाई दूज के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाए तुम्हारा जहां सारा।Happy Bhai Dooj 2023
भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार,
बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हजार।Happy Bhai Dooj 2023
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।Happy Bhai Dooj 2023
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।Happy Bhai Dooj 2023
थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनिया से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।Happy Bhai Dooj 2023
नासमझ है तेरी गुड़िया,
गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर,
चल उसको अब साफ कर।Happy Bhai Dooj 2023
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है भाई,
न देना उसे कोई कष्ट,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।Happy Bhai Dooj 2023
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।Happy Bhai Dooj 2023